जमुई मे सोमवार को ईद धूमधाम से मनाई जा रही है। विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचे। इधर इस्लामनगर मे जमुई विधानसभा सभा प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार अत्रि उर्फ़ खोखन सिंह सोमवार ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने ईद पर समाज में शांति, सद्भाव और एकता तथा लोगों के जीवन में खुशहाली का पर्व ईद है ।
अमरेंद्र कुमार अत्रि उर्फ़ खोखन सिंह ने कहा बरकत और रहमत का मुबारक महीना रमजान के समापन होने के बाद सोमवार को हर्सोउल्लास के साथ जिले भर में ईद-उल-फितर पर्व मनाया गया। वही मौके पर मौजूद मोहम्मद जमशेद आलम, मोहम्मद सलीम साह मोहम्मद सहाबुल, मोहम्मद असगर, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अबुल इराकी, इसराफिल इराकी, सिराज खान, गुलाब आदि उपस्थित रहे।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 81