जमुई जिले के ख़ैरा प्रखंड अंतर्गत नवडीहा गांव में रविवार को दिन के 11:30 बजे शौच कर रहे एक बच्चे को तेज रफ्तार ई- रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चे की पहचान गढ़ी थाना क्षेत्र के ललदैया गांव निवासी नंदू शर्मा के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सौरभ कुमार अपने नानी घर नवडीहा आया हुआ था।और सड़क किनारे शौच कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ई- रिक्शा असंतुलित होकर शौच कर रहे सौरभ को टक्कर मार दी। जिसे की घटनास्थल पर ही सौरभ की मौत हो गई। सौरभ की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
परिजन बताते हैं गांव के ही एक युवक कि कुछ दिन पहले नया टोटो लिया था। टोटो चलाने के लिए सीख रहे थे तभी शौच कर रहे युवक के ऊपर पलटी मार दिया। ग्रामीणों की हो हल्ला होने से परिजन दौड़कर आए बच्चे को उठाकर सदर अस्पताल लाया। वही ग्रमीण ने टोटो को पकड़ का चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।
