अलीगंज : लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव में होली के दौरान दो पक्षो में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया जिससे मारपीट की घटना हुई। जिससे वार्ड सदस्य रामा देवी गंभीर रूप से घायल जो गई, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया वार्ड सदस्य रामा देवी पति रामाशीष मिस्त्री बच्चो के साथ अलीगंज बाजार जा रही थी तभी गांव के नकुल तांती का पुत्र डोमा तांती के साथ कुछ बात को लेकर झगड़ा हो गया।
हल्ला होने पर नकुल तांती के परिजनों द्वारा बेरहमी से रामा देवी के साथ मारपीट की गई जिससे महिला घायल हो गई थी जिसे इलाज के लिए अलीगंज अस्पताल लाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया था। लेकिन नवादा में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
घटना की सूचना पाकर लछुआड़ थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर लाश को पॉर्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया। लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक द्वारा बताया गया कि पीड़ित द्वारा अभी आवेदन नही दिया गया है। अगर आवेदन दिया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
