अपने छत पर लहरा रहा था कट्टा, पुलिस ने सूचना पर की कार्यवाई, तलासी के दौरान घर से भाग कर जंगल मे छिप गया आरोपी पुलिस ने किया जंगल से किया गिरफ्तार
देशी कट्टा व खोका के साथ एक युवक को सोनो पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित दिलीप यादव, पिता स्व. बालदेव यादव, निवासी मोगलचपरी, थाना सोनो उसके खिलाफ सोनो थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना परिसर में प्रेस कन्फर्म कर घटना जानकारी साझा करते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गिरफ्तार आरोपी दिलीप यादव अपने घर की छत पर अवैध हथियार लहरा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में छापामारी टीम बनाई गई।टीम ने मोगलचपरी गांव पहुंचकर दिलीप यादव के घर को घेर कर घर की तलाशी ली तलाशी के क्रम में पुलिस ने छत से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया लेकिन पुलिस को देखते ही दिलीप यादव घर से फरार हो गया।
आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू की खोजबीन के क्रम में सूचना मिली की वह करमटिया जंगल में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। छापामारी टीम में मौजूद पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, पुअनि मुनेश्वर सिंह, जिला सूचना इकाई के कर्मी, थाना के सशस्त्र बल और चालक शामिल थे।
