Jamui: सिकंदरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवक को मिर्जागंज बाजार से अपराधी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए सिकंदरा थाना अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि मिर्जागंज बाजार में बाइक से तीन युवक अपराधी योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मिर्जागंज बाजार पहुंच तीन युवक को अपने हिरासत में ले लिया।
जब तीनों युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस सहित तीन बाइक को बरामद कर लिया किया गया। गिरफ्तार तीनों युवक की पहचान चंद्रदीप थाना के हिलसा गांव के मकेश्वर यादव के पुत्र मनीष कुमार, सिकंदरा थाना के शिवडीह गांव निवासी आनंदी यादव का पुत्र प्रवीण कुमार एवं गहलोर गांव के राजो यादव का पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है।
फिलहाल तीनों युवक के बारे में और भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है कि पहले भी उनका कोई अपराधिक इतिहास तो नहीं था। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों युवकों को जमुई न्यायालय भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में हमारे साथ सिकंदरा थाना के अवर निरीक्षक विवेक कुमार यादव, नंदन कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
