जमुई झाझा: नियमों के उल्लंघन पर पुलिस द्वारा वसूले गए जुर्माने का जब वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज गया, तो चोरी गई बाइक के हाल-मुकाम का भांडा भी फूट गया। मामला बीते दिसंबर माह में लखीसराय जिला से एक अपाची बाइक की चोरी का है। हुआ यूंकि बीते 10-11 जनवरी को झाझा पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक बाइक सवार से विभिन्न नियमों के उल्लंघन के एवज में साढ़े पांच हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया था।
पुलिस को जुर्माना तो बाइक सवार युवक,जिसकी पहचान बाद में झाझा थाना के केशोपुर के रोशन कुमार के रूप में हुई,ने अदा कर दिया था। किंतु उक्त जुर्माने का मैसेज जब बाइक मालिक के मोबाइल पर गया तो उसने तत्काल लखीसराय के टाउन थाना पुलिस से और फिर वहां की पुलिस ने झाझा पुलिस से संपर्क साधा। इसके नतीजे में आरोपित रोशन कुमार चोरी की बाइक समेत पुलिस के शिकंजे में आ गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि बरामद बाइक को लखीसराय थाना से आए एसआई रवि कुमार के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया गया कि इस संबध में लखीसराय के पुरानी बाजार,लोहा पट्टी छोटी दरगाह निवासी वाहन मालिक प्रिंस कुमार द्वारा बीते 25 दिसंबर को वहां के टाउन थाना में अपनी बाइक सं. बीआर53एफ 7510 के चोरी हो जाने का मामला दर्ज कराया था। हालांकि बरामदगी के वक्त बाइक पर कोई नंबर प्लेट नहीं लगी दिखी।
