अंध्विश्वास के चक्कर में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया घटना को अंजाम
झाझा दंपत्ति को घर से बुला ले जाकर सोमवार को दिन दहाड़े किसी धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दिए जाने का बड़ी ही सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक जागेश्वर भुल्ला उर्फ जागो खैरा (69) एवं उसकी पत्नी जासो देवी (63) घटना स्थल से कुछ सौ मीटर दूर पास के ही मसान घाट नामक बस्ती के रहने वाले थे। घटना झाझा थाना से करीब तीन किमी दूर कानन पंचायत के चिल्को गांव का है।
सामने आती बातों के अनुसार उक्त दोहरे हत्याकांड को अंधविश्वास के अंदेशे में अंजाम दिया गया है। मृतक के पुत्रों एवं बेटी सुनिता देवी, बेली देवी आदि के अनुसार चिल्को गांववासी फागू खैरा (75) बीते दिनों एक ईंट भट्ठा पर काम के दौरान चोटिल हो गया था। उसकी दवा-दारू भी चल रही थी किंतु इसी बीच सोमवार को उसकी मौत हो गई थी। किंतु,बकौल परिजन,मृतक फागू के परिजन उसकी मां पर डायन होने का आरोप लगाते हुए फागू की मौत के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
बताया कि सोमवार के दिन में फागू के परिजन कई गांव वालों संग मसान घाट स्थित उसके घर पर धमक कर घर के चारों ओर से घेर लिया था। बेटी सुनिता ने बताया कि उसके पिता जागो कुछ झाड़-फूंक भी जानते थे। ऐसे में वे लोग उसके पिता को उनके घर चलकर फागू को ठीक करने को कहते हुए उसके पिता व मां दोनों को साथ लें गए थे।
सुनिता ने बताया कि मां को भी साथ ले जाने की जद के मद्देनजर उसे कुछ अप्रिय अंदेशा भी हुआ था किंतु मृतक फागू के बेटे ने उसके मां-बाप संग कुछ भी गलत नहीं होने के भरोसा देते हुए दोनों को अपने साथ ले गए थे। बाद में जागो व जासो देवी दोनों के रक्तरंजित शव चिल्को गांव स्थित फागू के घर के समीप पड़े मिले। शवों के पास काफी खून भी बिखरा हुआ था। दोनों पति-पत्नी के सिर व चेहरे पर किसी धारदार हथयार से बड़ी बेरहमी से प्रहार कर उन्हें मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया था। घटना के सूचना पर एसआई व एएसआअर् मुकेश सिंह आदि संग पहले झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार पहुंचे व फिर बाद में एफएसएल की टीम तथा जमुई के एसपी मदन कु.आनंद ने भी मौके पर पहुंच मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के अलावा मृतक दंपत्ति के परिजनों से घटना की बावत पूरी जानकारी ली। बाद में उक्त दंपत्ति एवं मृतक फागू तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम को जमुई सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया जारी थी।
क्या कहते है एसपी :
मामला दंपत्ति को उनके घर से खींच कर लाकर संभवत: किसी धारदार हथियार से हत्या कर देने का है। यह एक अत्यंत जघन्य घटना है। सभ्य समाज में इस तरह की घटना की कोई जगह नहीं है। मृतक के परिजनों ने घटना में कई लोगों की संलिप्तता की बात कही है जिसकी जांच व चश्मदीदों से तहकीकात कर आरोपितों की पहचान कर उन पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। अंधविश्वास के आरोप के पहलू की भी जांच की जाएगी।
