Jamui: सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामपुर घोष गांव में बच्चों के बीच हुए झगड़ा के रंजिश में शनिवार की रात करीब 9:00 बजे दबंग पड़ोसियों ने तलवार और लोहे की रॉड से हमला कर जितेंद्र तांती और उनकी पत्नी मुनिया देवी को बुरी तरह घायल कर दिया।परिजन द्वारा दोनों घायलों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और रविवार की सुबह 8:30 बजे सिकंदरा थाना में आवेदन दिया गया है।
मारपीट का आरोप रामपुर घोष गांव निवासी छोटी शर्मा, मंटू शर्मा, काबू शर्मा और मगदेव मिस्त्री सहित अन्य लोगों पर लगाया गया है। घायल जितेंद्र तांती ने बताया कि खेलने के दौरान बच्चा- बच्चा के बीच झगड़ा हुआ था।
लेकिन मामला को शांत करा दिया गया था। फिर रात में इसी रंजिश में सभी लोग आए और गली गलौज करने लगे उसके बाद जब बोले की गली मत दो तब उसने तलवार व लोहे की रॉड से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। वहीं सूचना के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
