झाझा थाना क्षेत्र के मधुवा गांव में भूमि विवाद के रंजिश में महुआ चुनने को लेकर दबंगों ने एक ही परिवार के चार लोगों को बेरहमी से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इलाज के बाद घायलों द्वारा एससी/एसटी में थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपितों पर कार्रवाई करने की मांग की है। घायलों में दिलीप पासवान , रामसुरुप पासवान, पुतुल देवी और कौशल्या देवी शामिल हैं। घायलों ने मारपीट का आरोप गांव के ही विकास यादव, रूपेश यादव, तेजु यादव, मिथलेश यादव, देवेंद्र यादव, नंदलाल यादव और अजय यादव पर लगाया गया है।
घायल दिलीप पासवान ने बताया कि वे अपने जमीन पर महुआ चुन रहे थे। तभी सभी लोग सचानक आए और अपनी जमीन कहकर मारपीट करने लगे। जिससे चार लोग घायल हो गए। मामले में जब एससी/एसटी थाना में आवेदन देकर लौट रहे थे तो रास्ता में छेंकर फिर मारने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पूर्व से जमीन जा विवाद भी चल रहा है। इसी रंजिश में महुआ चुनने का बहाना बनाकर मारपीट की गई है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
