बेहरा गांव की आधा दर्जन से अधिक महिलाओं ने थाने में दिया था आवेदन
Jamui : चिहरा थाना की पुलिस ने सायबर ठगी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पोझा पंचायत के बेहरा गांव की महिलाओं ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन में कहा गया था कि बीते 12 जुलाई को गांव की ही एक महिला रुदनी देवी ने बताया कि मईया योजना का खाता खुल रहा है। चकाई में एक मैनेजर साहब जिनका नाम चरकू दास उर्फ चीकू दास पिता अंग्रेज दास है तथा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के रंगनियां गांव का निवासी है। वह मईया योजना का खाता खुलवा देंगे।
आधार कार्ड साथ लेकर जाना है। इसके बाद गुडि़या देवी गांव की ही दो अन्य महिला कारी देवी एवं सीमा देवी के साथ चकाई चौक पर पहुंची। जहां से चरकू दास सहित रंगनियां गांव के ही दो अन्य लोग सूचित दास पिता कीर्तन दास एवं राम प्रसाद दास पिता नागो दास तीनों को लेकर सब्जी मार्केट आया। जहां तीनों को एक दुकान में नया सिमकार्ड दिलाया। लेकिन वह सिमकार्ड सूचित दास अपने पास रख लिया। इसके बाद चरकू दास ने तीनों महिलाओं को तीन तीन सौ रूपये देकर कहा कि कल आइएगा आप तीनों का खाता खुल जाएगा।
अगले दिन 13 जुलाई को तीनों महिला रुदनी देवी के साथ पुन: चकाई पहुंची। चकाई में चरकू दास, सूचित दास एवं राम प्रसाद दास पहले से ही मौजूद था। जिसके बाद उक्त तीनों अपने साथ सभी महिलाओं को लेकर बामदह चला गया। जहां तीनों महिलाओं को पुन: नया सिमकार्ड दिलवाया। इसके बाद एक सीएसपी में ले जाकर तीनों का खाता खुलवाया। साथ ही कहा कि सोमवार को बैंक खाता, सिमकार्ड एवं एटीएम मिलेगा।
तीनों महिलाओं के आधार कार्ड का फोटो कांपी भी सूचित दास अपने पास रख लिया। सोमवार को जब तीनों महिलाएं खाता लेने सीएसपी पहुंची तो संचालक बोला कि जो व्यक्ति आपलोगों का खाता खुलवाया था वहीं आपलोगों का पासबुक लेकर चला गया। गांव आकर जब यह बात महिलाओं ने अन्य लोगों को बताया तो पता चला कि उक्त लोगों ने गांव की ही संझिया देवी पति वकील पुजहर, फ़ुदनी देवी पति दिनेश पुजहर, परया देवी पति उमेश पुजहर तथा बसंती देवी पति चंदन पुजहर के साथ भी यही कृत्य किया है। परिया देवी ने बताया कि जब वह नया सिमकार्ड लेने बासुकीटांड़ गई तो वहां पता चला कि ये लोग मईया योजना के नाम पर सिमकार्ड, बैंक खाता एवं एटीएम का प्रयोग सायबर क्राइम के लिए करते हैं।
इसमें सीएसपी संचालक की मिली भगत होती है। इसके बाद उक्त सभी महिलाएं एकजुट होकर थाना पहुंची एवं थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 61/25 के तहत मामला दर्ज कर तत्काल छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसके बाद चरकू दास एवं बामदह स्थित सीएसपी संचालक अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही इस दौरान सात मोबाइल एवं एक डायरी भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग भोले भाले ग्रामीण महिलाओं को मईया सम्मान योजना का लालच देकर फर्जी तरीके से सिमकार्ड एवं खाता खुलवा लेता था।
जिसका प्रयोग सायबर ठगी में किया जाता था। उन्होंने बताया कि इसमें सीएसपी संचालक की भी मिलीभगत रहती थी। उन्होंने बताया को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने के साथ ही इसमें शामिल अन्य लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी अभियान में अवर निरीक्षक विद्यारंजन कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
