Jamui: जिले के खैरा थाना के बेला मानपुर गाँव मे गुरुवार की शाम एक बच्चे को करंट लग जाने से बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। परिजन के आनन-फानन में बच्चा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक के नही रहने के कारण परिजनों ने जाम कर हंगामा किया। लगभग दो घंटे के बाद डीएस डॉ नोशाद अहमद इमरजेंसी रूम आये और जांच के उपरांत बच्चा को मृत घोषित कर दिया। मृत बच्चा की पहचान खैरा थाना के बेला मानपुर गाँव के प्रकाश यादव के 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।
चिकित्सक ने नही रहने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया।
परिजन ने बताया कि प्रिंस अपने बथान में खेल रहा था इस दौरान बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने नही रहने पर परिजनों ने जम कर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि अगर समय पर चिकित्सक होते तो मेरे बच्चा की जान बच सकती थी। वही लगभग दो घण्टे तक हंगामा होने के बाद डीएस सदर अस्पताल पहुंच कर मामले को शांत किया। इस दौरान परिजनों ने एक स्वास्थ्य कर्मी की पिटाई भी कर दी। इस संबंध में डीएस डॉ नोशाद अहमद ने बताया कि जो भी चिकित्सक इमरजेंसी रूम में ड्यूटी पर तैनात नही थे, उसपर कार्यवाई की जाएगी।
