सिकंदरा थाना क्षेत्र के आचार्यडीह गांव के एक घर में बुधवार को खाना बनाने के दौरान चिंगारी उड़ने से घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखें कपड़े खाने-पीने का सामान सहित लगभग पांच सौ बिचाली जलकर खाक हो गया। जानकारी के मुताबिक आचार्यडीह गांव निवासी शोभी यादव पिता स्वर्गीय महादेव यादव के घर में दूसरे मंजिल पर खाना बनाने के दौरान आग लग गई।
आग लगने से घर के लोगों ने शोर करते हुए आसपास के लोगों को बुलाया। तभी धीरे-धीरे आग की लपटें तेज होने लगी और स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना सिकंदरा थाने को दी गई। सिकंदरा थाने का मिनी दमकल वाहन खराब रहने के कारण घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा दो समरसेबल को चालू कर पाइप लगाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया।
लेकिन आग लगने से घर में रखे अनाज, खाने पीने की सामग्री एवं कई कपड़े सहित लगभग पांच सौ बिचाली जलकर खाक हो गया। बता दें कि बुधवार को दिन भर तेज हवा के साथ सड़कों पर धूल उड़ती रही। तेज हवा रहने के बावजूद स्थानीय लोगों की सतर्कता से आग को बुझाया गया।
