जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगपुर गांव में सोमवार की रात 9:00 बजे शादी का रश्म अदा कर लौट रही महिलाओं के साथ बदमाशों द्वारा छेड़खानी व अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है। विरोध करने पर बदमाशों द्वारा तीन महिलाओं के साथ मारपीट की गई जिससे तीन महिलाएं घायल हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है और देर रात तीनों महिलाओं का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। मंगलवार की सुबह थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। छेड़खानी व मारपीट का आरोप पंकज कुमार शर्मा, जतन मिस्त्री, पिंटू कुमार, प्रहलाद कुमार, तीरथ मिस्त्री, दीपक कुमार सहित अन्य लोगों पर लगाया गया है।
बताया जाता है कि शादी समारोह के एक रश्म को अदा करने सभी महिलाएं जा रही थी। इसी दौरान बिजली कट गई और अंधेरा का फायदा उठाकर उक्त बदमाशों ने लड़कियों पर गंदी- गंदी कॉमेंट व छेड़खानी करना शुरू कर दिया। जिस वजह विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट की गई। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
