इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, राज्य में दूसरा और चौथा स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं के लिए बुधवार की दोपहर 1:00 बजे जिला प्रशासन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मेधावियों को मेडल , स्मृति चिन्ह , बैग , स्मार्ट वॉच और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से जुड़े विद्यालय के गुरुओं को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर छात्र- छात्राओं ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि मेहनत से छात्र छात्रा अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कोई भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं है। मेहनत के साथ पढ़ाई करें ताकि अपने मुकाम तक पहुंच सकें। मेधावी छात्र-छात्रा लक्ष्य बनाकर कार्य करें। माता-पिता के सपनों को साकार करें।
मेहनत से ही मुकाम हासिल किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदया ने मेधावियों शुभकामना दी। एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि बड़ी सफलता के लिए प्रतिभाओं को शॉटकट से बचना चाहिए। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। छात्र-छात्राओं की सफलता में शिक्षक और अभिभावकों की बड़ी भूमिका होती है। ज्यादा से ज्यादा स्तरीय किताब पढ़ें और अपना ज्ञानकोष बढ़ाएं। ताकि सफलता आपकी कदम चूमेगी।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , डीईओ राजेश कुमार समेत मेधावियों से जुड़े विद्यालयों के विद्वान शिक्षक भी प्रतिभा सम्मान समारोह के साक्ष्य बने।
