महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने से रोका तो मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर उत्पात मचाया। वीडियो के आधार पर रेल पुलिस बदमाशों की पहचान और तालाश में जुटी हुई है।
हाल्ट पर मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे एक दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने चेन पुलिंग कर हाथीदह से गंगा स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के चार लोगों को पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। करीब आधा घंटा तक हावड़ा – मोकामा एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर जमकर उत्पात मचाया। जबतक रेल पुलिस पहुंचती तबतक सभी बदमाश फरार हो गया।
जो मननपुर का रहने वाला बताया जाता है। रेल पुलिस द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के पत्ता गांव निवासी संजीत पासवान, दिलीप पासवान, रवि पासवान और जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है। हकांकि बदमाशों द्वारा ट्रेन में जमकर उत्पात मचाने, मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो के आधार पर रेल पुलिस बदमाशों की पहचान और तालाश में जुटी हुई है। घायल संजीत पासवान ने बताया कि एक ही परिवार के वे लोग करीब 30 से 40 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह गए थे। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। स्नान करने के बाद सभी लोग हावड़ा-मोकामा पैसेंजर ट्रेन से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही ट्रेन मननपुर से खुली इसी दौरान दो युवक आया और महिलाओं के साथ बत्तमीजी करते हुए सीट से हटने के लिए कहने लगा।
जब सीट पर से हटने से मना किया गया और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने से रोका गया तो दोनों युवकों ने फोन कर एक दर्जन से अधिक बदमाशों को बुला लिया। उंसके बाद चेन पुलिंग कर भलुई हाल्ट पर ट्रेन रोक दिया और सभी बदमाशों द्वारा मारपीट किया जाने लगा। जिससे चार लोग घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। रेलपुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
