लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के एपीएचसी मटिया तथा रंगीनियां गांव में लगाया गया कैंपसीएस, डीएस व एसीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया जांच दल को रवाना
जमुई. बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के आदेश अनुसार बुधवार को जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के एपीएचसी मटिया तथा रंगनिया गांव में एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच कैंप लगाया गया. कैंप में 145 लोगों का एचआईवी के अलावे टीबी, ब्लड शुगर, बीपी, सिफीलिस सहित अन्य बीमारियों की जांच की गयी.
इससे पूर्व सदर अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर, उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद, एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार, यूनिसेफ के अभिमन्यु कुमार द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जांच टीम को रवाना किया गया.
जांच टीम का नेतृत्व एसीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार, द्वारा किया गया. जबकि साथ में अखोरी मनीत कुमार, नकुल देव ठाकुर, प्रियदर्शी भारती, रितेश कुमार, पूजा कुमारी, बीसीएम एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे. बताते चले की बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के आदेशानुसार जिले के चार प्रखंडों में आगामी 26 मार्च तक एचआईवी जागरूकता परामर्श एवं जांच कैंप का आयोजन किया जायेगा.
