बिहार जमुई : बरहट, प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुगुलडीह पंचायत के गौराघाट के भुरहवा नदी में एक अज्ञात महिला का कंकालनुमा शव पुलिस ने बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना जैसे ही मिली स्थानीय ग्रामीणों के बीच हड़कंप सा मच गया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तुरंत बरहट एवं लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही दोनों थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी एसडीपीओ सतीश सुमन को दी गई। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जूट गई। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि शव करीब छह से सात महीने पुराना है। जानकारी के अनुसार, सोमवार रात में कुछ स्थानीय लोग जब झाडि़यों के पास गए तो उन्हें बदबू का एहसास हुआ।
पास जाकर देखने पर एक महिला का कंकालनुमा शव पड़ा मिला। कयास लगाया जा रहा है कि बालू निकासी के दौरान शव बाहर आ गया हो। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर रातभर दोनों थाना की पुलिस कैंप की । मंगलवार को पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव पूरी तरह सड़-गल चुका है और सिर्फ हड्डियां दिखाई दे रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। मौके से कोई ऐसा दस्तावेज या सामान नहीं मिला जिससे महिला की पहचान हो सके। पुलिस द्वारा एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया होगा। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।
पुलिस ने शुरू की जांच :
बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव और लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि आसपास के थानों में पिछले छह-सात महीनों में गुमशुदा हुई महिलाओं की जानकारी खंगाली जा रही है। साथ ही इलाके के सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई और फॉरेंसिक जांच के लिए भागलपुर भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने इस महिला को पहचाना हो या किसी भी तरह की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
कहते हैं एसडीपीओ :
इस संबंध में एसडीपीओ सतीश सुमन कहते हैं कि सूचना मिली कि गौराघाट नदी के पास एक अज्ञात महिला का कंकाल मिला है। बरहट थाना और लक्ष्मीपुर थाना के संयुक्त टीम द्वारा साक्ष्य इकठ्ठा किया गया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर इसका जल्द ही उद्भेदन करेगी।
