वरीय पदाधिकारियों के हथक्षेप से मामला हुआ रफादफा, इलाज के लिए महिला बीएमपी को लाया था सदर अस्पताल, तभी हुई घटना
सदर अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक के साथ बीएमपी के जवानों ने हाथाबाई करने का एक मामला प्रकाश में आया है। उक्त घटना गुरूवार की देर शाम की बताई जाती है। वहां पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर शाम मलयपुर पुलिस लाईन में एक प्रशिक्षण प्राप्त महिला बीएमपी अचानक गिरकर बेहोश हो गई। महिला बीएमपी के अचानक बेहोश होने पर उनके सहयोगी प्रशिक्षण प्राप्त बीएमपी जवानों ने आनन-फानन में महिला को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया।
जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक डा. विशाल आनंद ने उक्त महिला बीएमपी को देखा और कहां कि सब कुछ नर्मल है और दूसरे मरीज को देखने लगे। तभी प्रशिक्षण प्राप्त बीएमपी जवान विवेक कुमार, राहुल कुमार और मुकेश कुमार आक्रोशित हो गए और डा. विशाल आनंद से जबरन फिर से महिला जवान को देखने के लिए दबाब बनाने लगे। जिस पर चिकित्सक इमरजेंसी कक्ष से उठाकर सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सक कक्ष में चले गए।
लेकिन उक्त तीनों जवान चिकित्सक कक्ष में आकर फिर से दरबाजा खुलाकर डा. विशाल आनंद से हाथाबाई शुरू कर दिया। हालांकि मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने बीच-बचाव करते हुए चिकित्सक को वहां से हटाया। तब डा. विशाल आनंद से इस घटना की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. नौशाद अहमद मौके पर पहुंचे और मामला को शांत किया। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस लाईन को भी दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के कई वरीय पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच और मामला को शांत किया।
क्या कहते है चिकित्सक :
इस संबंध में चिकित्सक डा. विशाल आनंद ने बताया कि तीन प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीएमपी के जवानों के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार और हाथाबाई की गई थी। जिस पर दोनों ओर से वरीय पदाधिकारियों के हथक्षेप के बाद जवानों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। जिस कारण मामला को रफा-दफा कर दिया गया है।
