एनएच 333ए सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग कैथवारा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर के ट्रॉली में जैकेट फंसने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत एवं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक जमुई महाराजगंज निवासी राकेश भगत पिता नंद किशोर भगत एवं ऋषि भारत पिता ओमप्रकाश एक बाइक पर सवार होकर श्राद्ध का भोज खाने के लिए कैथवारा गांव आया था।
भोज खाकर वापस जमुई जाना था लेकिन इनका बाइक सिकंदरा की ओर कैथवारा मोड़ से बढ़ते ही सिकंदरा से जमुई की ओर जा रही ट्रैक्टर के ट्रॉली में बाइक चालक का जैकेट फंस गया। जैकेट फंसने से सड़क पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होते ही बाइक सवार राकेश भगत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चालक ऋषि भारत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही घटनास्थल पर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि गुड्डू यादव के द्वारा घटना की सूचना परिजनों तक पहुंचाया गया। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकंदरा पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया।
