Bihar Jamui: चकाई -गिरिडीह मुख्य मार्ग में वटपार नावाडीह गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से स्थानीय एक वृद्ध की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार रात की है । मृतक की पहचान वटपार नावाडीह गांव निवासी कुंवर सिंह 72 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार नावाडीह निवासी कुंवर सिंह अपने घर से सड़क पार रहे दुकान कुछ सामान लाने जा रहे थे।
इसी क्रम में तेज रफ्तार में रही बाइक सड़क पार करने के दौरान उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बाइक सवार युवक विशनपुर निवासी पांचू साह भी सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने दोनों घायल को उठाकर ईलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वृद्ध कुंवर सिंह को मृत घोषित कर दिया।वही घायल बाइक सवार युवक को प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वृद्ध की मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक को शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। पुलिस दुर्घटना में शामिल बाइक को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
