जमुई, गुरुवार को देर रात मलयपुर बाईपास स्थित कटौना पुल के बीच मे एक बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से बाइक पर सवार तीन युवक बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनो घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवक की स्थिति नाजुक होने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।
घायल की पहचान मलयपुर थाना के राठौर टोला के रौशन चौधरी, राजदीप सिंह और रुद्र प्रताव सिंह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर कटौना पुल पर घूमने के निकले थे। पुल पर सड़क चिकना होने के कारण युवक काफी तेज गति से बाइक चला रहे थे। बाइक की तेज रफ्तार होने के कारण बाइक असंतुलित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बाइक पर सवार तीनो युवक बुरी तरह घायल हो गए।
वही चिकित्सक ने रौशन चौधरी और रुद्र प्रताव सिंह की स्थिति गम्भीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है।बताया जाता है कटौना पुल पर अक्सर युवा अपनी बाइक लेकर आते है बाइक रेसिंग करते है। साथ ही कई युवा रील भी बनाने आते है, जिस कारण इस तरह की घटना होती है।
