Bihar Jamui: लछुआड़ थाना क्षेत्र के धधौर स्थित केनुई मोड़ के पास शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रिपल लोडिंग बाइक बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही दो मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
मृतक मजदूर की पहचान ख़ैरा के डुमरकोला निवासी सिताबी मांझी के पुत्र बनारसी मांझी 39 साल और खड़ूई बरियारपुर गांव निवासी विशेश्वर यादव के पुत्र गंगा यादव 40 साल के रूप में हुई है, जबकि रेफर हुए मजदूर की पहचान मिर्चा कोड़ासी निवासी मसुदन कोड़ा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि खड़ूई बरियारपुर गांव से बाइक पर सवार होकर तीनों मजदूर जा रहा था। बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। जैसे ही बाइक खड़ूई मोड के पास पहुंची इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक के द्वारा चकमा देने पर तेज रफ्तार ट्रिपल लोडिंग बाइक बिजली पोल से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो मजदूर की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस संबंध में लछुआड़ थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद लछुआड़ थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था। साथ ही घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भी भेजा गया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
