Jamui: मलयपुर- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे बाइक के चकमा देने पर तेज रफ्तार ऑटो वाहन असंतुलित होकर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक वृद्ध की पहचान मुंगेर जिले के गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी मझगांय गांव निवासी महेंद्र यादव के रूप में हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई और शव को देर शाम 7:30 बजे सदर अस्पताल लाया गया। जहां डीएम के आदेश के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया जाता है कि महेंद्र यादव बोकारो में रहकर मजदूरी का काम करते थे। वह बोकारो से मलयपुर रेलवे स्टेशन उतरे और मलयपुर से ऑटो पर सवार होकर अपने घर छोटकी मझगांय गांव जा रहे थे।
ऑटो की रफ्तार काफी तेज थी। जिस वजह से जैसे ही ऑटो मटिया बाजार के पास पहुंची तभी सामने से आ रही बाइक के द्वारा चकमा दिया गया। जिससे ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे महेंद्र यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक को एक पुत्र और तीन पुत्री है। महेंद्र यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
