Jamui : गुप्त सूचना के आधार पर जमुई पुलिस को लछुआड़ स्थित कुण्डघाट के रास्ता से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है। साथ ही पिकअप वाहन को जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तात किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सहनी गांव निवासी रमन कुमार और गिरिडीह के मिठो गांव निवासी सिकंदर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। उक्त जानकारी मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे एसपी मदन कुमार आनंद ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है।
उन्होंने बताया कि कुण्डघात के रास्ते अवैध शराब की बड़ी खेप ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में लछुआड़ थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई। इस दौरान कुण्डघात के रास्ता से एक पिकअप वाहन की तालाशी ली गई।
जिसमें से 106 पेटी यानि 954 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही पिकअप वाहन के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। शराब की खेत झारखंड से जमुई के रास्ते ले जई जा रही थी। फिलहाल गिरफ्तार दोनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है।।
