सीआरपीएफ 215 बटालियन द्वारा मंगलवार को बरहट थाना क्षेत्र के भरारी एवं रातोम पहाड़ी पर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया। अभियान में पुलिस ने दोआईडी बंम सहित देशी कट्टा की बरामदगी की। आई.ई.डी. को बी.डी.डी. टीम के विशेष दस्ता द्वारा यथास्थान निष्क्रिय कर दिया गया।
जंगलों में नक्सली एक बार फिर सक्रिय होने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कमांडेंट विनोद कुमार मोहरिल ने जानकारी दी की सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि इन जंगलों में नक्सली एक बार फिर सक्रिय होने का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही कमांडेंट के नेतृत्व में ए0/215 बटा० सी.आर.पी.एफ. (एफ.ओ.बी. चोरमारा) एवं स्थानीय पुलिस के द्वारा सोमवार को भरारी एवं रातोम पहाड इलाके में नक्सल विरोधी विशेष अभियान चलाया गया।
पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए 02 आई०ई०डी बम
इस विशेष अभियान में ए०/215 बटा० के०रि०पु०बल, चोरमारा द्वारा भरारी एवं रातोम पहाड़ के आस-पास के जंगलों, पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गए 02 आई०ई०डी (इम्प्रोवाईज्ड एक्सप्लोसिव डिवाईस) जिनका वजन कमश: 05 किलोग्राम एवं 02 किलोग्राम (कुल 07 किलोग्राम) बरामद किया गया तथा साथ में ही एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया। वाहिनी के बम निरोधक दस्ते ने उक्त स्थल पर ही बंम को नि्क्तत्रिय कर दिया। कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ जमुई तथा मुंगेर के इलाकों में शांति स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने समाज के भटके लोगों को मुख्यधारा में आने की अपील किया।
