धार्मिक सद्भाव बिगड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सोशल मीडिया पर रखा जाएगा विशेष ध्यान
Bihar जमुई : बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक नव प्रतिस्थापित डीएम श्री नवीन और एसपी मदन कुमार आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित हुई। त्योहार पर विधि व्यवस्था और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से जिला स्तरीय शांति समिति क़ी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल समेत जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी समेत सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ,थाना प्रभारी एवं शांति समिति सदस्य उपस्थित हुए।
एसपी श्री आनंद ने सभी पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न कराने के लिए विशेष निगरानी और सतर्कता रखें। शांति समिति की बैठक में सदस्यों ने बकरीद के मौके पर शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल यथावत बनाए रहने हेतु सभी संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर अपने अनुभव साझा किया और अपने सुझाव दिए। उपस्थित सभी शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से अपने क्षेत्र में पूर्व में मनाए गए त्योहारों की स्थिति से अवगत कराया ’ साथ ही जिला स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन करने एवं भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने की बात कही।
कहा कि हर साल की भांति इस साल भी शांतिपूर्ण वातावरण एवं भाईचारगी के साथ त्यौहार को मनाएं। समुदाय के हर उम्र वर्ग को जिम्मेदार नागरिक की तरह सतर्क रहने की जरूरत है तथा अफवाहों से सावधान रहने की आवयश्कता है। उन्होंने कहा कि धार्मिक सदभाव बिगाड़ने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अगर आप सभी को किसी भी प्रकार की अफवाह या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट दिखाई देता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। वहीं पुलिस अधीक्षक जमुई ने अफवाहों पर अंकुश लगाने हेतु कहा कि सोशल मीडिया सहित अन्य सभी माध्यमों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है जो समाज मे समरसता बिगाड़ने का काम करती है तो दोषियों के खिलाफ सख्ती अपनाते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे वैसे स्थानों पर विशेष निगरानी रखें जहां बकरीद पर्व का सामूहिक नमाज अदा किया जाएगा, ताकि शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार की बात को लेकर तनाव उत्पन्न करने की कोशिश नहीं कर सके। साथ ही सभी पदाधिकारी और पुलिस अधिकारी को अफवाह फैलाने वाले शरारती तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निदेश दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों का जांचोपरांत खंडन करना होगा और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्रों में विधि व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी यातायात को निर्देश दिया कि वे बकरीद पर्व के अवसर पर सभी चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर प्रतिनियुक्त ट्रैफिक पुलिस को एक्टिव मोड में रखें और स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था संचालित कराएं।
