जमुई : टाउन थाना क्षेत्र के हरनाहा में मंगलवार की सुबह जमीन में हिस्सा नहीं देने और घर से भगाने को लेकर भैसुर और गोतनी ने बीरेंद्र शर्मा की पत्नी बबनी देवी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे बबनी देवी बुरी तरह घायल हो गई। उंसके बाद घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई और घायल बबनी देवी का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया है।
घायल बबनी देवी ने बताया कि उनके पति बीरेंद्र शर्मा बाहर में रहकर काम करते हैं और वह बच्चों के साथ घर पर रहती है। घर का बंटवारा नहीं हुआ है। लेकिन उनके भैसुर विजय शर्मा के द्वारा जमीन में हिस्सा नहीं देने की बात कही जाती है और घर से भागने का दबाव बनाया जाता है।
इसी बात को लेकर मंगलवार की सुबह उनके भैसुर विजय शर्मा और गौतनी रीता देवी के द्वारा बुरी तरह मारपीट की गई। जिससे वह घायल हो गई। इससे पूर्व भी कई बार उनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने बताया कि टाउन थाना में आवेदन देकर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
