Jamui: शहर के महाराजगंज में बदमाशों ने कम पैसा देकर जबरण सामान देने की मांग करने पर दुकानदार सूरज केसरी और उनके भाई अंशु केसरी की जमकर पिटाई कर दी। जिससे दोनों भाई लहू- लुहान होकर बुरी तरह घायल हो गए। उसके बाद घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई, फिर घायल दोनों भाइयों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है।
घायल सूरज केसरी ने बताया कि वह जनरल स्टोर की दुकान चलते हैं और सीजन का सामान भी बेचते हैं। शुक्रवार की देर शाम कल्याणपुर के रहने वाले कुछ युवक होली का सामान खरीदने आए और 500 का सामान खरीद कर सिर्फ 100 देने लगे। जब उनसे सामान का वाजिब मूल्य 500 मांगा गया और तो सभी लोगों के द्वारा मारपीट किया जाने लगा।जिससे दोनों भाई घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शनिवार को लिखित आवेदन देकर टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत दोनों भाइयों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
