Jamui : शहर के भछियार में बच्चों के बीच हुए झगड़ा के रंजिश में मंगलवार की रात पड़ोसियों ने मोहम्मद रहमत खान की पत्नी अफसाना खातून की जमकर पिटाई कर दी। जिससे अफसाना खातून बुरी तरह घायल हो गई।
घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस टीम को दी गई। उंसके बाद अनन फानन मे डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा आफसाना खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल अफसाना खातून ने मारपीट का आरोप अपने पड़ोसी शरीफ खान, लाडो खातून, सरवरी खातून, मुस्कान खातून सहित अन्य लोगों पर लगाया है।
घायल अफसाना खातून ने बताया कि बच्चों के बीच खेल-खेल में झगड़ा हुआ था। इसी झगड़ा के रंजिश में उक्त सभी लोगों के द्वारा लाठी- डंडे व ईट से अचानक हमला कर दिया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई।उन्होंने बताया कि मामले में टाउन थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 340