जमुई. खैरा थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात आपसी विवाद में पड़ोसियों ने एक व्यक्ति को धारदार हथियार तथा लोहे की रॉड से पीटकर घायल कर दिया है. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल बानपुर गांव निवासी मो फिरोज खान ने बताया कि मेरे साले की शादी दस वर्ष पूर्व गांव के ही बिज्जी खान की बेटी से करवाया गया था.
बेटी-दामाद के बीच जब भी किसी बात को लेकर झगड़ा होता तो बिज्जी खान इसका इल्जाम मेरे पर लगाकर गाली-गलौज करता है. बीते सोमवार की देर रात जब मैं बाइक से घर लौट रहा था तभी पहले से घात लगाये शेफ मोहम्मद उर्फ जुगनू, संजीदा खातून तथा कारा खान आंख में मिर्ची का पाउडर फेंक दिया.
इसके उपरांत तलवार तथा लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा. हो-हल्ला सुनकर जब स्थानीय ग्रामीण पहुंचे तब उक्त सभी लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. घायल द्वारा घटना की जानकारी खैरा थाना की पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
