6 मई को सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाले गए पोस्ट की जांच में इंस्टाग्राम पर लिखा हुआ कॉमेंट पोस्ट किया हुआ पाया गया। जांच के क्रम में जमुई जिला से संबंधित पाए जाने के बाद खैरा पुलिस द्वारा इसका सत्यापन किया गया। कार्रवाई के लिए इस मामले को साइबर थाना को सौंप दिया गया। जमुई पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक ने इंस्टाग्राम पेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखकर पोस्ट किया था।
साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भ्रामक तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले व्यक्ति के बारे में पता करने पर उसका नाम मोहम्मद राजा, पिता मोहम्मद इमरान, साकिन केबाल फरियता, जिला जमुई के रूप में पहचान की गई। इस संबंध में साइबर थाना में कांड संख्या 11/25 दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से जप्त किए गए मोबाइल के आधार पर भड़काऊ पोस्ट पर वायरल कर दो समुदाय के बीच हिंसा भड़काने, धार्मिक उन्माद फैलाने, धार्मिक दुर्भावना फैलाकर सामाजिक शांति को भंग करने, देश की एकता एवं संप्रदाय की भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद का डाला था पोस्ट
एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि इस तरह का धार्मिक उन्माद फैलाने से संबंधित पोस्ट डालने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक अफवाह इत्यादि पर ध्यान ना दें।
