टाउन थाना क्षेत्र के सोनाय गांव में शनिवार की रात करीब 7:00 बजे आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने सीएससी खुशी हेलो सेंटर दुकान में घुसकर मुकेश कुमार केसरी की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे मुकेश कुमार केसरी बुरी तरह घायल हो गए।
उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, फिर घायल मुकेश कुमार केसरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा मुकेश कुमार केसरी का इलाज किया जा रहा है। घायल मुकेश कुमार केसरी ने मारपीट का आरोप अनमोल सिंह, गोलू सिंह, विरइंची सिंह सहित आधा दर्जन लोगों पर लगाया है।
परिजन ने बताया कि उनका किराना दुकान है और उक्त किराना दुकान में ही सीएससी खुशी हेलो सेंटर चलाते हैं। कुछ दिन पूर्व उक्त सभी लोग उधार सामान लेने आये थे लेकिन उधार सामान नहीं दिया गया था। उसी रंजिश शनिवार की रात 7:00 जब दुकान बंद किया जा रहा था तो अचानक दो बाइक पर उक्त आधा दर्जन युवक आया और दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा और धमकी देते हुए फरार हो गया। जिससे मुकेश कुमार केशरी घायल हो गया। मामले में रविवार को टाउन थाना में आवेदन देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
