जमुई: भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहे वाहन को गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर पकड़ने में उत्पाद विभाग की टीम को मिली कामयाबी उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार अपने सहयोगी के साथ सोनो चौक के पास से 886.5 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।
साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान ख़ैरा थाना क्षेत्र के भंडरा गांव निवासी शंकर यादव के पुत्र मंटू यादव के रूप में हुई है। उक्त जानकारी मंगलवार की देर शाम 8 बजे उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि झारखंड से अवैध शराब की बड़ी खेप जमुई के रास्ते ले जाने की सूचना मिली थी।
सूचना के बाद सोनो चौक के पास उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार अपने सहयोगी के साथ मिल कर छापेमारी मे एक पिकअप वाहन की तालाशी की गई। जिसमें से भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब 886.5 लीटर को बरामद किया गया। ज़ब की एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से गहन पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेजा जाएगा।
