जमुई : महादलित टोला में नल जल के एक गड्ढे में डेढ़ वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी। घटना शनिवार देर संध्या की बतायी जाती है। गिद्धौर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड नंबर दस के सिमरियाटांड़ महादलित टोले में शनिवार की देर रात्रि नल जल के बने गड्ढे में देर संध्या महादलित टोला निवासी धनराज मांझी के डेढ़ वर्षीय पुत्र बालक आशीष कुमार घर के बाहर खेल रहा था।
बतया जाता हैं खेलते खेलते वह घर के बाहर बने गड्ढे में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। वहीं मृतक बालक की मां सीमा देवी का अपने बच्चे के मौत के कारण रो रोकर बुरा हाल है। सिमरिया टांड़ वार्ड नंबर दस के दर्जनों महादलितों ने बताया है कि हमारे वार्ड में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत बीते कुछ वर्ष पूर्व जल मीनार का निर्माण कर कुछ कुछ जगहों पर नलका लगवाया गया था। जो पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा हुआ है। तो वहीं अधिकतर नलका बंद है। जिसके परिणाम स्वरूप इसी नल जल के गड्ढे में हमारे महादलित टोला के एक डेढ़ वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबकर मौत हो गयी। जल नल के टूटे पाइप के कारण खुदे हुए गड्ढे में पानी भरा रहता है।
जिसकी वजह से गड्ढा गहरा हो गया व डेढ़ वर्षीय मासूम बालक आशीष की जान चली गयी। खैर जो भी हो इस घटना से पूरा महादलित कुनबा मर्माहत है। तो वहीं वहीं मृतक के परिजनों में मातम का माहौल है। वहीं सिमरिया महादलित टोला के ग्रामीण महादलित भी इस घटना से गमगीन हैं।
इधर देर संध्या गड्ढे में डूबने से हुए बालक की मौत हो जाने से घटना की सूचना गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं अंचल अधिकारी आरती भूषण को ग्रामीणों द्वारा दी गयी। गिद्धौर पुलिस घटना को लेकर पुरे मामले की छानबीन मैं जुट गई।
