जमुई. सदर थाना क्षेत्र के चौडीहा में बुधवार को हृदयगति रुकने से एक शिक्षक की मौत हो गयी है। मृतक के पुत्र प्रियांशु शेखर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज भी वह स्कूल गये थे। स्कूल से लौटने के बाद घर में सो गये। जब खाना खाने के लिये उन्हें जगाने गये तो देखा वह बेहोशी की अवस्था में पड़े हुए हैं।
आनन-फानन में निजी क्लिनिक ले जाया गया जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षक की पहचान चौडीहा गांव निवासी सुबेलाल पासवान का पुत्र पवन कुमार पासवान के रुप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक पवन कुमार पासवान लछुआड़ थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक विद्यालय भागलपुरा आहार में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे।
और इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंचे सदर थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। शिक्षक पवन कुमार पासवान की मौत के बाद परिजनों में मातम छा गया है सभी का रो-रोकर बुुुरा हाल हो रहा है।
