प्रतिबंध के बावजूद भी प्रत्येक दिन पकड़ी जा रही शराब मामला खैरा थाना क्षेत्र की पुलिस को सुचना मिली थी तभी दलबल के साथ नरियाना पुल के निकट रविवार की रात में वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान देवघर की ओर से एक सफारी जिसका नंबर BR 06 P 6472 है।
वह लग्जरी सफारी गाड़ी चेकिंग स्थल पर पहुंचा जब पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तभी वह गाड़ी ना रुक कर खैरा की ओर भागने लगा। खैरा बाजार की ओर नहीं जाकर पुलिस को चकमा दिया और गाड़ी जमुई की ओर भाग निकला लेकिन पुलिस बल ने सिंह फ्यूल पेट्रोल पंप पर उस गाड़ी को घेर लिया।
मौके पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआई विद्या रंजन, एसआई अर्जुन रावत, एसआई सफीक रहमान, एसआई दीपक कुमार, एसआई रूपेश कुमार भी मौजूद थे। तभी मौके का फायदा उठाकर वाहन का चालक फरार हो गया। उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो उसमें 26 कार्टून अंग्रेजी शराब की बोतलें थी जिसमें बोतल की कुल संख्या 624 और वजन से 234 लीटर शराब था।
सोमवार के दिन जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने खैरा थाना में कहा कि उक्त शराब की बोतलें रात्रि चेकिंग के दौरान खैरा थाना पुलिस को हाथ लगी उन्होंने कहा कि फिर भी जमुई पुलिस शराब की तस्करी करने वाले का मनोबल तोड़ने के लिए बिल्कुल तत्पर हैं और प्रतिदिन पुलिस को इस कार्य में सफलता मिल रही है।
