सिकंदरा पुलिस द्वारा जब्त किया गया मवेशी को बिना रिलीज ऑर्डर के चौकीदार के आदेश पर बेचने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सिकंदरा थाने का चौकीदार कुमोद रंजन सिंह की भूमिका किसी थानेदार से कम नहीं है। थाने का दारोमदार संभालने वाला चौकीदार पर पुलिस द्वारा 10 मार्च को जब्त की गई 35 मवेशी में 15 मवेशी का तीस हजार में सौदा करने का आरोप लग रहा है।
इस गंभीर मामले के आरोप में पुलिस ने मवेशी को जिम्मेनामे पर रखने वाले सिकंदरा निवासी तारीख खान एवं मवेशी को दूसरे जगह पर ले जाने वाले सिकंदरा थाना क्षेत्र के जखड़ा गांव निवासी रिजवान खान उर्फ नाटो को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात्रि विधि व्यवस्था को लेकर अकौनी जखड़ा के बीच मैं स्वयं गश्ती कर रहा था। इसी दौरान अकौनी गांव की ओर से जखड़ा की ओर एक स्कॉर्पियो एवं उसके पीछे मवेशी लदे दो बोलोरो पिकअप आ रहा था।
गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली गई तो सभी लोग भागने लगे। मवेशी लदे दोनों पिकअप एवं स्कॉर्पियो को जब्त किया गया। इसके साथ जखड़ा गांव निवासी रिजवान खान उर्फ नाटो को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि 10 मार्च को सिकंदरा मुख्य चौक के समीप चार पिकअप पर लदे 35 मवेशी में 15 मवेशी को बिना रिलीज ऑर्डर के रात्रि में ले जाया जा रहा था। इसी के आरोप में जिम्मेनामे पर मवेशी रखने वाले तारीख खान को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी रिजवान खान उर्फ नाटो ने बताया कि सिकंदरा थाने में तैनात चौकीदार कुमोद रंजन ने मवेशी मालिक से तीस हजार लेकर 15 मवेशी का सौदा किया है। उसी ने कहा कि तुम्हारे जब्त मवेशी का बेल हो चुका है।
वहीं गिरफ्तार आरोपी तारीख खान ने बताया कि सिकंदरा थाने का सारा कामकाज चौकीदार कुमोद रंजन करता है। उसने कहा कि 15 मवेशी को छोड़ दो इसलिए उसी के आदेश पर मैंने मवेशी को छोड़ा है। फिलहाल सारे मामले को लेकर पुलिस के दौरान अनुसंधान की जा रही है।
