Jamui: शहर के महिला कॉलेज के पास दुकान में सिगरेट नहीं देने पर बदमाशों ने सुरेश राम के पुत्र प्रिंस कुमार की जमकर पिटाई कर दी और दुकान के सारे सामान को फेंकते हुए भाग गया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई।
उसके बाद घायल प्रिंस कुमार को देर रात सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। प्रिंस कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान पर बैठा था। इसी दौरान छोटू सहित आधा दर्जन की संख्या में युवक आया और बिना पैसा का फ्री में सिगरेट मांगने लगा।
जब उसने सिगरेट के एवज में पैसा की मांग की तो उक्त सभी लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उनके दुकान के सारे सामान को फेंक दिया मामले में शनिवार की सुबह टाउन थाना में आवेदन दिया गया है। वहीं पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Author: Times Now Bihar
Post Views: 85