Jamui: होली पर्व को लेकर विभाग के सचिव और समाहर्ता के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जमुई के विभिन्न जगहों पर चलाई गई छापेमारी अभियान के दौरान शुक्रवार की दोपहर बाद करीब 2:30 बजे तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।साथ ही कुल 30 लीटर चुलाई शराब और एक बाइक को जब्त किया गया है।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गसंडा निवासी कार्तिक कुमार, सौरभ कुमार और कल्याणपुर निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है। यह कार्रवाई उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा की गई है।
उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया की होली पर्व को देखते हुए शराब के विरुद्ध उत्पाद थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार वन के नेतृत्व में जमुई के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान अलग-अलग जगहों से कुल तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया और 30 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया है। फिलहाल तीनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है। और शराब के विरुद्ध छपेमारी अभियान जारी है।
