Jamui: शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि करीब 12:15 बजे शराब के नशे में धुत आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आए बदमाशों ने बेवजह सदर अस्पताल में तांडव मचाया और काउंटर के शीशा व अन्य सामानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही गाली- गलौज करते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बत्तमीजी भी की इस दौरान पूरे सदर अस्पताल में अफरा- तफरी का माहौल बन गया।
विभिन्न सामानों को तोड़फोड़ कर डॉक्टर के साथ की बत्तमीजी
काफी देर तक मरीजों व अन्य कर्मियों के बीच दहशत बनी रही है। हालांकि इस दौरान डॉक्टर मनीष कुमार द्वारा डायल 112 की पुलिस टीम और टाउन थाना की पुलिस को दी गई। जबतक पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तबतक सभी शराबी युवक फरार हो गया।सभी हरला गांव के रहने वाले हैं सभी की पहचान कर ली गई है।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा एफआईआर की भी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बताया जाता है कि टाउन थाना क्षेत्र के हरला गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी इस मारपीट में घायल हुए प्रदीप पासवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। डॉ मनीष कुमार के द्वारा 102 पर फोन कर की बात कही गई थी, लेकिन शराब के नशे में धुत युवकों के द्वारा 102 पर फोन नहीं किया गया।
उसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा फौरन 102 एंबुलेंस को बुलवाया गया, लेकिन शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा 102 एंबुलेंस आने के बावजूद सदर अस्पताल में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ कर उपद्रव मचाया। वहीं पुलिस सभी बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कार्यरत डॉ मनीषी कुमार ने बताया कि सभी आरोपी हरला गाँव के निवासी थे और सभी शराब के नशे में धुत होकर मेरे साथ और स्वास्थ्य कर्मियों के धक्का मुक्की भी किया है।
साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की भी घटना को अंजाम दिया है, उनके द्वारा टाउन थाना की पुलीस को फोन किया गया था जो सही समय पर आ गया नही कुछ भी बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने वरीय अधिकारियों से कार्यवाई करने की भी मांग की है।
