चकाई देवघर मुख्य मार्ग में सिरसिया मोहनपुर गांव के पास बस एवं एक अर्टिगा कार की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जबकि बस सवार कुछ लोगों को मामूली चोट लगी है।जानकारी के अनुसार गिरिडीह से देवघर जाने वाले राजा बाबू यात्री बस रोज की तरह गिरिडीह से देवघर जा रहा था।
जबकि अर्टिगा कार देवघर से कोडरमा जा रहा था। इसी क्रम में चकाई देवघर मुख्य मार्ग में चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसिया मोहनपुर गांव के पास अचानक सड़क पर एक मवेशी आ गया।उक्त मवेशी को बचाने के क्रम में बस की विपरीत दिशा से आ रहे अर्टिगा कार से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में कार एवं बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं देवघर से पूजा अर्चना कर लौट रहे कार सवार कोडरमा के चंदवारा थाना क्षेत्र के करंजिया निवासी महेंद्र यादव, बासमती देवी, गिरिजा देवी, विशाल यादव एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।घायलों में तीन की स्थिति गंभीर बताई जाती है। वहीं बस सवार एक दर्जन लोगों को भी मामूली चोट लगी है। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगो को बेहतर इलाज के लिए देवघर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया । चंद्रमंडीह पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। चंद्रमंडीह पुलिस बस चालक को हिरासत में लिया है।
