जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर बेंचलवा पोखर के पास रविवार की देर शाम 8:00 बजे तेज रफ्तार ई- रिक्शा और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां दोनों युवकों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देर रात करीब 10:00 बजे पटना रेफर कर दिया।
घायल युवकों की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी बीरबल कुमार और ऑफिस कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर अलीगंज की ओर से अपने घर नावाडीह गांव जा रहा था। जैसे ही बाइक बेंचलवा पोखर के पास पहुंची इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ई- रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों युवक घायल हो गया। फिलहाल दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
