गुप्त सूचना के बाद वाहन जांच के दौरान टाउन थाना की पुलिस को मिली कामयाबी
जमुई: एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष शेखर सौरव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात छोटू महाराजा हाल के पास से वाहन जांच के दौरान दो कार को खदेड़कर पकड़ा गया है। दोनो कार से 23 पेटी यानि 206 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
साथ ही तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान गिरिडीह जिले के कारहरबाड़ी पचम्बा निवासी देव कुमार चौधरी, बिक्की राय और घाटाडीह निवासी बिक्रम कुमार के रूप में हुई है। शराब के विरुद्ध यह कार्रवाई टाउन थाना की पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। प्रभारी टाउन थानाध्यक्ष शेखर सौरव ने बताया कि अवैध शराब की खेप डाउन थाना क्षेत्र से गुजरने की सूचना मिली थी।
उंसके बाद एसपी मदन कुमार आनंद के निर्देश पर उनके नेतृत्व में छोटू महाराजा हाल के पास वाहन जांच की गई। इस दौरान पुलिस को देख शराब लदा दोनो कार भागने लगा। जिसे खदेड़कर पकड़ा गया है। तालाशी के दौरान दोनों कार से 23 पेटी यानि 206 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है और तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
शराब झारखंड के गिरिडीह से सिकंदरा की ओर ले जाई जा रही थी। फिलहाल तीनों तस्कर से पूछताछ की जा रही है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर तीनों को जेल भेजा जाएगा।
