latest news update

Bihar Updates

Stock Market News

News Portal Development Companies In India

latest news update

Bihar Updates

Home » ताजा खबर » Jamui News: प्रगति यात्रा पर कल जमुई आएंगे मुख्यमंत्री, तैयारी पूरी कर ली गई।

Jamui News: प्रगति यात्रा पर कल जमुई आएंगे मुख्यमंत्री,  तैयारी पूरी कर ली गई।

प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जमुई का भ्रमण करेंगे। जमुई को मिलेगी बड़ी सौगात, 890 करोड़ की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 स्कीम का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को करीब 11:00 बजे गरही थाना अंतर्गत धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से लैंड करेंगे और लगभग 45 मिनट तक गरही डैम के समीप विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

सीएम यहां से पुनः हेलीकॉप्टर के द्वारा तय समय पर प्रस्थान कर दोपहर करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड अंतर्गत सोनपे मैदान में उतरेंगे। यहां पर सबसे पहले उन्हें पुलिस के जवान गार्ड ऑफ ऑनर देंगे। सीएम यहां राजकीय महिला डिग्री कॉलेज , महिला थाना , संयुक्त श्रम भवन , खेल मैदान , जल जीवन हरियाली मुहिम के तहत निर्मित तालाब , मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र आदि हितकारी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही साथ कई कल्याणकारी स्कीमों का अवलोकन भी करेंगे।

सीएम महिला थाना परिसर में निर्मित स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। नीतीश कुमार सोनपे गांव में कार्यक्रम संपन्न करने के बाद सड़क मार्ग से जमुई स्थित सरकारी अतिथि गृह आएंगे और यहां अल्प विश्राम करेंगे। सीएम सरकारी अतिथि गृह से सड़क मार्ग के जरिए समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष आएंगे और यहां विभिन्न विभागों के उच्च पदस्थों के साथ संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक समाप्ति के उपरांत सीएम तय समय पर सड़क मार्ग से पुनः सोनपे गांव स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए रवाना होंगे। 

डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा चूका है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि देय दायित्वों का निर्वहन करें ताकि किसी भी स्तर पर चूक का आभास न हो। डीएम ने नागरिकों से भी सहयोग की अपील किया ।

एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की गई । ऊंचे-ऊंचे मकान की छतों पर भी सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान सजग एवं सचेत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

संबंधित ख़बरें

बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन?
  • Add your answer
error: Content is protected !!