जमुई : जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल 25 हज़ार रुपया का इनामी कुख्यात अपराधी प्रमोद कुमार को पुलिस ने लहावन स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है जो लंबे समय से फरार चल रहा था। प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी पुलिस के लिए कामयाबी मानी जा रही है।
गिरफ्तार प्रमोद कुमार देवघर जिले के पछिमारी कोठियां गांव का रहने वाला है। उक्त जानकारी बुधवार की दोपहर 12:30 बजे कार्यालय कक्ष में एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि प्रमोद कुमार पर सिमुलतला थाना में आर्म्स एक्ट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। जो लंबे समय स्व फरार चल रहा था।
जिसपर 25 हज़ार रुपए के इनाम की घोषणा हुई थी। लहावन स्टेशन के पास प्रमोद कुमार के आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई और छापेमारी कर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है। जिससे गहन पूछताछ भी की जा रही है। अन्य थाना में भी इसके अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
