जमुई जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरवा ब्रिज के पास से पुलिस ने हाथ पर बंधा हुआ और तेज धार हथियार से गला रेता हुआ एक युवक का शव मंगलवार की दोपहर करीब 1:00 बजे बरामद किया है। मृतक युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
युवक की हत्या किसने की है, क्यों की है इसका भी पता नहीं चल सका है। कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां शाम 4:30 बजे डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है। उसके बाद पुलिस युवक के शव को अपने साथ लेकर चली गई है। युवक की पहचान होने तक 72 घंटा तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा।
पुलिस घटनास्थल के चारों ओर गहन छानबीन में जुटी हुई है। अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने युवक का दोनो हाथ पैर बांध कर गला रेतकर हत्या कर दी और शव को दूसरी जगह से लाकर फेंक दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
