जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग पर अगहरा गांव के पास बुधवार की सुबह 10:30 बजे सड़क क्रास कर रहे मासूम बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कुचल दिया। परिजन द्वारा आनन- फानन में बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दर्घटना कि बाद ट्रैक्टर को पकड़कर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। वहीं दर्घटना से आक्रोशित परिजन के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सड़क जाम कर दिया गया।
आक्रोशित परिजन ने ग्रामीणों के साथ किया सड़क जाम
इस दौरान आक्रोशित लोग ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग को लेकर काफी देर तक अड़े रहे। फिर टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कड़ी मोशक्कत के बाद जाम को हटाया गया। और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
मृतक बच्चे की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक गांव निवासी विकास यादव के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि अंकित कुमार अपनी मां वह अन्य परिवार वालों के साथ रिश्तेदार के यहां अगहरा गांव आया हुआ था।चचेरा जीजा अनुज यादव के साथ वह सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर आई और अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद ट्रैक्टर के आगे का चक्का अंकित कुमार के शरीर पर चढ़ गया।
जिससे अंकित कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। अंकित कुमार परिवार का एकलौता पुत्र था। अंकित की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
