जमुई : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में DM अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर बुधवार की शाम 4:00 बजे जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-टू, आरसीएमएस, एग्री सेन्सस फ़ेज़-टू, भू-समाधान, न्यायालय वाद समेत विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी ली की गई l
दिये गए आवश्यक निदेश इसकी जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने शाम 5:10 बजे प्रेस रिलीज व तस्वीर जारी कर दी है वहीं बैठक के प्रारंभ में अपर समाहर्ता जमुई ने विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकार ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दरमियान उन्होंने दाखिल खारिज मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया।साथ ही नियमित रूप से ई-रेवेन्यू कोर्ट करने और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अंचल में भूमि चिन्हित करने को लेकर भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने लॉग-इन में लंबित आवेदनों का ससमय निर्वहन करने के लिए निर्देश दिया गया l
