जमुई. सदर थाना क्षेत्र के गारो नवादा गांव में मवेशी तस्करों ने गौरक्षा दल के एक सदस्य को बंधक बनाकर जमकर पीटाई कर नदी किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस द्वारा उक्त युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल गौरक्षा दल के सदस्य की पहचान बरहट प्रखंड क्षेत्र के गढ़वा कटौना गांव निवासी दीनबंधु तिवारी के रूप में हुई है.
गौरक्षा दल के सदस्य शुभम कुमार ने बताया कि गारों नवादा गांव में मवेशी तस्करी का धंधा धड़ल्ले से फल फूल रहा था. बीते गणेश पूजा के दौरान दीनबंधु ने मवेशी तस्करों के खिलाफ मोर्चा खोला था. जिससे नाराज मवेशी तस्करों ने मंगलवार को दीनबंधु तिवारी को गारो नवादा गांव के समीप बंधक बनाकर लाठी-डंडा से पीटकर घायल कर दिया और किउल नदी घाट पर फेंक दिया.
स्थानीय लोगों द्वारा एक युवक को घायल अवस्था में गिरा देख इसकी सूचना 112 नंबर की पुलिस को दी गयी और घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
