टाउन थाना की पुलिस ने दोनों आरोपी को महिसौड़ी से किया गिरफ्तार
बिहार जमुई। शहर स्थित बैंक आफ़ बड़ौदा के पास से एक बाइक की चोरी करने मामले में टाउन थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर शाम महिसौड़ी चौक के पास से चाचा और भतीजा खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के डर से भयभीत/ नर्भस हुए भतीजा का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। उसके बाद दोनों चाचा- भतीजा से टाउन थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार चाचा- भतीजा की पहचान शहर के बिहारी मोहल्ला निवासी सुदामा तांती के पुत्र गुड्डन तांती उर्फ विशाल तांती और उसका भतीजा बीरेंद्र कुमार तांती के पुत्र बंटी ब्रांड के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व बैंक आफ़ बड़ोदा सहित शहर के अलग-अलग जगह पर से बाइक की चोरी हुई थी। बाइक की चोरी करते चोर की तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। उसके बाद टाउन थाना की पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बैंक आफ़ बड़ौदा के पास से हुई बाइक की चोरी मामले का आरोपित महिसौड़ी चौक के पास पहुंचा हुआ है।
उसके बाद टाउन थाना की पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को देख दोनों चाचा- भतीजा भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। फिलहाल दोनों से टाउन थाना में गहन पूछताछ की जा रही है। चोरी की गई बाइक की भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
